गंजडुंडवारा ग्राम गणेशपुर जनपद कासगंज मैं मरहूम वालिद हाजी कुद्रतुल्लाह की बरसी हर साल की तरह इस साल के रमजानों में इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया जिसमें सैकड़ो रोजेदारों ने शिरकत की जहां रोजा इफ्तार से पूर्व रोजगारों ने दोनों हाथ उठाकर दुनिया भर के मुसलमा नौ की हिफाजत और तरक्की खुशहाली के साथ अमन चैन की दुआ मांगी रोजा इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा हुई मौलाना हाशिम ने बताया कि इस महीने में लोगों को पाबंदी के साथ रोजा नमाज जकात का खास ध्यान रखना चाहिए और गरीबों की मदद करना भी एक इबादत है
भूरे हुसैन मोहम्मद हसमत शराफत वारसी मोहम्मद इसरार सरताज खान दानिश रेडीमेड मोहम्मद हारुन मोहम्मद अली अब्बास राशिद अब्बासी मुर्शद खान फैजान कुरैशी तारिक अब्बासी जुम्मन कुरैशी कामरान आले इमरान सभासद मौजूद रहे