यातायात पुलिस द्वारा तिर्वा कस्बे में विशेष अभियान चलाकर दो डग्गामार अवैध एंबुलेंस को कोतवाली में किया निरूद्ध।ब्यूरो चीफअमन अंसारीजेयू न्यूजकन्नौज

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात आफाक खां द्वारा अपनी टीम के साथ तिर्वा कस्बे में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें मेडिकल कॉलेज तिर्वा गेट के पास अवैध रूप से संचालित हो रही दो डग्गामार एंबुलेंस को कोतवाली तिर्वा में निरूद्ध कर दिया। वही ठठिया चौराहे पर वाहन चेकिंग की गई। जिसमें एक ट्रक (डम्पर) में नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा हुआ पाया गया। जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ठठिया चौराहे के आसपास दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया। कई लोडर और ट्रैक्टरों में सावरियां बैठा कर चलने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। वाहन चालकों एवं सवारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि माल भाड़ा वाहनों में बैठकर चलना बेहद खतरनाक होता है। वहीं एक ऑटो चालक नशे की हालत में ऑटो चलाता हुआ पाया गया। ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चेक किया गया तो अल्कोहल की मात्रा अत्यधिक होने के कारण आटो कोतवाली तिर्वा में निरूद्ध कर दिया गया। यातायात पुलिस की चेकिंग से नशेड़ी वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। क्योंकि जैसे ही पता चलता है कि आगे चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा ब्रे एनालाइजर से चेकिंग की जा रही है तो ड्राइवर रास्ता बदलकर भागते हुए देखे जाते हैं। आज की विशेष चेकिंग के दौरान 28 चालान किए गए। इस मौके पर यातायात उप निरीक्षक रवि नंदन माथुर, मुख्य आरक्षी विजय बाबू, आरक्षी धनीराम वर्मा एवं आरक्षी दीपक यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment