यूपी में है, जंगल राज, डबल इंजन सरकार चला रही नफरत का एजेंडा

ब्यूरो चीफ
अर्चना श्रीवास्तव
जेयू न्यूज
फर्रुखाबाद

संभल की घटना सरकार की सोची समझी साजिश की एक कड़ी। देश को मुद्दे से भटकाने की हो रही कोशिश।
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि देश में नफरत की राजनीति को हवा दी जा रही है । संभल की घटना बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। संविधान के अंतर्गत पहले से ही सभी धार्मिक स्थलों को तथा स्थिति में बने रहने का आदेश लिखित हैl जानबूझकर बार-बार सर्वे के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है पांच युवाओं की जान गई है देश के युवाओं को न रोजगार मिलि,ना ही ना शिक्षा ना स्वास्थ्य भ्रष्टाचार चरम पर है । सरकार पर गंभीर सवाल हैं । अदानी के भ्रष्टाचार और 2200 करोड़ की रिश्वतखोरी जग जाहिर है। अमेरिका, केन्या ,बंगाल श्रीलंका ने अदानी पर पाबंदी लगा दी है । लेकिन भारत में अभी तक कोई जांच गंभीरता से शुरू नहीं हुई। सरकार चाहती है की नफरत की राजनीति लगातार चलती रहे और देश के युवाओं को मुद्दे से भड़काया जाए। सरकार रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य शासन व्यवस्था में फेल हो चुकी है संभल की घटना सरकार द्वारा आयोजित प्रतीत होती है भारत की पहचान वसुधेव कुटुंबकम् अतिथि देवो भव ,करुणा मैत्री प्रेम की रही है भारत ने सदैव भगवान तथागत गौतम बुद्ध जैन मुनि महावीर स्वामी तथा वर्तमान में महात्मा गांधी के आदर्श को स्थापित किया है। संविधान विरोधी सरकार संविधान को तार-तार कर देश के नागरिकों में नफरत का जहर घोल रही है । देश की जनता देख रही है और इंडिया गठबंधन और समूचा विपक्ष एकजुट होकर संभल घटना की कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं। सरकार नफरती एजेंडे को बंद करें। डबल इंजन सरकार हर मुद्दे पर फेल है। किसानों को खाद नहीं मिल रही, युवाओं को रोजगार नहीं ,जवानों को पेंशन नहीं ,महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल हैं। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने बताया की सरकार नफरत की राजनीति बंद करें तथा युवाओं को रोजगार देश के नागरिकों को शिक्षा और स्वास्थ्य का समुचित व्यवस्था करें भ्रष्टाचार पर लगाम लगाये वैसे भी देश पर 235 लाख करोड रुपए का विदेशी कर्ज हो गया है ।
बाटेंगे और काटेंगे जैसे अमानवीय नारे वही लोग दे रहे हैं जिन्होंने देश को बांटने का और काटने का काम किया है। सरकार की सभी योजनाएं फेल हो चुकी हैं अब यह बोरिया बिस्तर समेटकर जाने से पहले नफरत के एजेडे के बल पर अपनी कुर्सी बचाना चाहती हैं देश की जनता ऐसे नफरत फैलाने वालों को कभी माफ नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी संभल घटना की पुरजोर निंदा करती है और इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करती है।
जय हिंद जय भारत

Leave a Comment