प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर डाया कहर

सिटी रिपोर्टर
बसीम गुड्डू
जेयू न्यूज
फर्रुखाबाद

नगर में अतिक्रमण हटाकर प्रशासन ने वसूला जुर्माना आज अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से बसूला जुर्माना हटाया गया काफी संख्या में पुलिस प्रशासन के खड़े रूप को देखकर रोडवेज बस स्टेशन के सामने खड़े होने वाले तिलिया दुकानदार खिसकते नजर आए सेल्फी प्वाइंट के सामने वाले दुकानदारों का भगाया गया रोडवेज बस स्टेशन से चौक बाजार तक सड़क पर एवं नाली पर रखे सामान को हटाया गया अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से दिलवाना वसूल किया गया दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि पुण्य नाली के ऊपर सामान रखा तो चकला पड़ी कार्रवाई की जाएगी कोतवाली के सामने मिठाई दुकानदार को परी देता है दी गई कि वह नाली पर कोई सामान नहीं रखेगा और ना ही दुकान के बाहर कोई तो बाइक खड़ी होगी अक्सर इसी दुकान पर भीड़ के कारण मार्ग में अवैध अवरोध होता जाता है अभियान चलाने से पहले प्रशासन ने व्यापारियों के साथ कोई बैठक नहीं की और आज अभियान के दौरान किसी व्यापारी नेता को बुलाया गया कोई व्यापारी नेता भी अतिक्रमण वाले दुकानदारों की मदद के लिए नहीं पहुंचा अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी ए आरटीओ ऐ आर एम नगर पालिका के ईओ एवं शहर कोतवाल फोर्स के साथ डटे रहे

Leave a Comment