धोखाधड़ी व साइबर ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जन उत्थान खबर
इलियास अहमद

यूपी फर्रुखाबाद । जिले के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह वह क्षेत्राधिकार अमृतपुर रविंद्र नाथ के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के कर्म में थाना राजेपुर / एसओजी एवं सर्विस लांस टीम द्वारा दिनांक 5.4.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन अभियुक्त गण को तुसौर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रथम अभियुक्त जितेंद्र पुत्र सतीश चंद्र निवासी अंबरपुर थाना राजेपुर द्वितीय गजेंद्र सिंह पुत्र रामकृष्ण पाल सिंह निवासी नेकपुर चौरासी कोतवाली फतेहगढ़ तृतीय संजीव कुमार उर्फ सनी पुत्र रामनरेश निवासी मियां पट्टी थाना अमृतपुर।

Leave a Comment