जन उत्थान न्यूज़प्रधान संपादक कय्यूम अख़्तर अंसारी
मुख्तार अंसारी का शव रात 1:10 पर गाजीपुर स्थित घर पहुंच गया कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी का काफिला प्रयागराज के रास्ते भदोही और वहां से वाराणसी होते हुए चौबेपुर से गाजीपुर में 11:45 बजे प्रवेश किया शव पहुंचने
से पहले घर के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने कहा है कि मुख्तार को शनिवार को सुबह की नमाज के बाद गाजीपुर में सुपुर्द ए खाक़ किया जाएगा इससे पहले बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद 4:45 बजे शव के साथ
काफिला रवाना हुआ था कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद लगभग 4:30 बजे परिवार को शव सौपा गया मुख्तार अंसारी के शव के साथ 26 वाहनों का काफिला भी गाजीपुर आया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी जबकि परिवार वाले धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं इससे पहले मुख्तार अंसारी के शव
का पोस्टमार्टम काफी इंतजार के बाद दोपहर 2:00 बजे शुरू हुआ था डॉक्टरों ने कैमरे के सामने शव का पोस्टमार्टम किया मुख्तार अंसारी ने खुद पिछले हफ्ते 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में जज से कहा था कि उन्हें जेल में जहर दे दिया जा रहा है और उनकी मौत कभी भी हो सकती है मुख्तार की मौत के बाद मऊ गाजीपुर और बांदा में चौकसी बढ़ा दी गई थी और पूरे राज्य में पुलिस को
अलर्ट रहने को कहा गया था जेल में बंद मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे अब्बास अंसारी की पैरोल की अर्जी हाईकोर्ट में सुनने से मना कर दिया था सुप्रीम कोर्ट में भी अपील नहीं सुनी गई है ऐसे में अब्बास जनाजे में नहीं पहुंच सकता है मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी भी फरार है
सबकी नजर इस बात पर होगी कि अफशा अंसारी जनाजा निकलने से पहले मुख्तार अंसारी को आखिरी बार देख पाएंगी या नहीं