एफ0एस0डी0ए0 ने छापामार कार्यवाही कर जांच हेतु नमूने संग्रह किये

आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से आज दिनांक 30.03.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, फर्रूखाबाद के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, अरूण कुमार मिश्रा व

आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।* निकट छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता केहरी पुत्र ह्नदयराम से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।* निकट छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता यतेन्द्र कुमार पुत्र रनवीर सिंह यादव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।* निकट छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता

मिथलेश पुत्र रामरहीश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।* छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता कुलदीप राजपूत पुत्र स्व0 रामशंकर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।फोटो संलग्न है।संग्रहीत नमूने-04 सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदीसहायक आयुक्त (खाद्य)-II,फर्रूखाबाद

Leave a Comment