फर्रुखाबाद जन उत्थान न्यूज इलियास अहमद
फर्रुखाबाद 3 माह से आये पुलिस नखास चौकी में उप निरीक्षक राहुल कुमार आते ही गुंडे अपराधियों के नकेल
डाल रखी है और जो सट्टा माफिया एवं खाई वाली करते हैं उनकी उनकी जगह पर छापेमारी कर रहे हैं दिनांक 3 4 2024 उप निरीक्षक राहुल कुमार घोड़ा आखा चौकी
कोतवाली फर्रुखाबाद में मैं हमरा के बड़ा बंगशपुरा नखास चौकी कोतवाली फर्रुखाबाद से सट्टे की खाई वाली करते हुए तारीख पुत्र अलाउद्दीन खैरतिका कोतवाली फर्रुखाबाद उम्र 32 वर्ष को सत्ता की खाई वाली करते हुए गिरफ्तार कर लिया उसके पास एक आदत पर सट्टा पर्ची एक आदत पैड मेमै कार्बन एक अदत पेन व ₹480 रुपए नगद बरामद हुआ है उपनिरीक्षक राहुल कुमार की सख़्ती को देखते हुए गुंडा अपराधी एवं सट्टा खाई बाडो के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं और निर्धन ऑन और बेसहारा लोगों की को न्याय मौके पर जाकर न्याय दिलाते हैं पुलिस चौकी को ऐसे ही की उपनिरीक्षकों की जरूरत है
Good job