फर्रुखाबाद जन उत्थान न्यूज चीफ एडिटर इलियास अहमद
फर्रुखाबाद आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से एवं प्राप्त शिकायत निस्तारण के क्रम में आज दिनांक 04.03.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, फर्रूखाबाद के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा
अधिकारी गण विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।* गढ़ी खाँ जमा खाँ (छोटी गढ़ी), मनिहारी, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित इमरान पुत्र हन्नान के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।फोटो संलग्न है।संग्रहीत नमूने-01 सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदीसहायक आयुक्त (खाद्य)-II,फर्रूखाबाद