अब नशे में वाहन चलाना जनपद कन्नौज में वाहन चालकों को भारी पड़ सकता है।

8:00 बजे रात्रि तक पाल चौराहे में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारी वाहनों के चालकों का ब्रेथ एनालाइजर द्वारा एल्कोहल लेवल चेक किया गया। चेकिंग के दौरान दो ट्रक चालक नशे की हालत में पाए गए। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। वहीं सवारी

वाहनों में ओवरलोडिंग करने वाले चालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। जिन गाड़ियों में नंबर प्लेट सही नहीं थी। उनके चालकों को हिदायत दी गई की भविष्य में अपने वाहनों की हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अवश्य लगवा

लेंगे। ऐसे वाहनों को भी चेक किया गया। जो सवारी वाहनों में पास हैं। लेकिन उनका उपयोग माल वाहक वाहनों की तरह किया जा रहा है। मालवाहक वाहनों में सांवरियां न बैठाने के लिए वाहन चालकों को जागरुक भी किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा नशे में वाहन न चलाने के लिए वाहन चालकों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया

गया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्रेथ एनालाइजर चेकिंग लगातार की जा रही है। जिसका मैसेज धीरे-धीरे वाहन चालकों तक पहुंच रहा है। उम्मीद है कि वाहन चालक ड्राइविंग के समय नशे से

बचना पसंद करेंगे। क्योंकि नशे में वाहन चलाने पर वाहन चालकों को भारी जुर्माना अदा करना पड़ सकता है।

Leave a Comment