निरंकरी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी की जयंती पर पूरे देश में प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ के तहत मनाया

आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी के निर्देश पर पूरे भारत में स्वच्छता अभियान प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत विशेष बाबा हरदेव सिंह जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान जल स्रोतों के किनारे पर चलाया गया इसी क्रम में जनपद फर्रुखाबाद की बढ़पुर की शाखा के निरंकारी

अनुयायियों ने पांचाल घाट पर पतित पावनी मां गंगा जी के किनारे सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जिसमें किसी भी प्रकार के कचरे को पांचाल घाट पर नहीं रखा गया सभी कचरा

उठाकर नगर पालिका के सहयोग से कचरा उठाकर कचड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाया गया इस कार्यक्रम में सामान्य जन एवं भद्रजन उपस्थित रहे और निरंकारी मिशन के अनुयायियों की स्वच्छता अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की उन्होंने बताया कि अन्य लोग भी स्वच्छता अभियान का

कार्यक्रम चलाते हैं परंतु इतना सुंदर कोई भी साफ सफाई नहीं करता है निरंकारियों ने गत वर्ष भी पतित पावनी मां गंगा के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया था जो आज भी स्मरणीय है तथा आज चलाया है वह भी स्मरणीय रहने योग्य है इस प्रकार का कार्यक्रम ना तो किसी ने चलाया है और ना ही कोई चलाएगा पूरा प्रशासन भी लग जाता है

फिर भी इस प्रकार की सुंदरता नहीं हो पाती हैl निरंकारी मिशन के लोगों ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी की जन्म जयंती पर निरंकारी माता सुदीक्षा जी ने 25 फरवरी को यह है कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पूरे देश में चलाया है और यह संदेश दिया है कि जल स्रोतों को हम

सुंदर बनाए रखें ताकि यह जल हमारे शरीर में प्रवेश करता है और स्वच्छ जल शरीर को सुंदर और गंदाजन शरीर को गंदा बनाता है जब शरीर गंदा होता है तो मन गंदा होता है मन गंदा होता है तो कर्म गंदा होता है इसलिए स्वच्छ जल का उपयोग शरीर को साफ सुथरा रखता है तथा मन साफ सुथरा बना रहता है जब मन साफ सुथरा रहता है तो कर्म

भी साफ सुथरा होता है और हम एक दूसरे के प्रति साफ सुथरे बने रहते हैं हमारे बीच में किसी भी प्रकार की कोई मन की गंदगी नहीं रहती है इस प्रकार गंदगी चाहे मन की हो चाहे जल की ,अंदर की हो या बाहर की दोनों तरफ से

नुकसानदायक है ,इसीलिए यह संदेश जनमानस को दिया गया है कि हम अपनी वाटर बॉडीज को गंदा होने से बचाए इस कार्य क्रम में सैंकड़ों निरंकारी अनुयाई उपस्थित रहे

Leave a Comment