इंस्पेक्टर अमित गंगवार ने कहा है कि थाने से दलालों का किया जाएगा सफाया

फर्रुखाबाद थाना मऊ दरवाजा के नए प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अमित गंगवार ने कहा है कि थाने से दलालों का सफाया कर दिया जाएगा। मालूम हो की एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर अमित गंगवार ने बीते दिनों मऊदरवाजा थानाध्यक्ष पद पर चार्ज ग्रहण कर लिया है। श्री अमित गंगवार ने मीडिया को बताया कि वह शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस पर काम करके सभी पीड़ितों को सौ फीसदी न्याय दिलाएंगे। आम जनता अपनी समस्याओं को दूर कराने के लिए मेरे सीयूजी नंबर एवं थाने पर 24 घंटे

संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने दलालों के सवाल के जवाब में थाने में दलालों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर थाने की छवि पर बट्टा नहीं लगने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक ही चौकी पर काफी समय से तैनात सिपाहियों में फेरबदल किया जाएगा। आज जब मीडिया कर्मी इंस्पेक्टर से मुलाकात करने के लिए थाने पहुंचे तो इंस्पेक्टर के आने से पहले ही थाने में कई दलाल मौजूद थे। इंस्पेक्टर श्री

अमित गंगवार को अवगत कराया गया कि पूर्व थानाध्यक्ष ने थाने में अनेकों दलालों को अवैध वसूली के लिए लगाया है।यह दलाल पीड़ित को थाने में घुसते ही घेर लेते हैं और समस्या पूछ कर कार्रवाई करवाने के लिए उसे संबंधित कर्मचारी से मिलकर अपना मेहनताना वसूलते हैं। कारखास सिपाही रुतबा जमाने के लिए वर्दी भी नहीं पहनते हैं जो केवल प्रभारी निरीक्षक को खुश रखने के लिए उनकी जी हजूरी करके थाने आने वालों पर कड़ी नजर रखते हैं।

मऊदरवाजा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह का नवाबगंज थाने के लिए तबादला हुआ है लेकिन वह तबादले पर थाना नवाबगंज न जाकर अवकाश पर चले गए हैं।अगर कोई दलाल थाने में प्रवेश करता तो होगी कड़ी कार्रवाई थाना मऊदरवाजा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अमित गंगवार जी का आदेश

Leave a Comment