सकुशल सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा 7206 परीक्षार्थियों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा छोड़ी

फर्रुखाबाद: यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शनिवार व रविवार को सभी 75 जिलों में 2,385 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। शनिवार को सुबह 10 बजे सभी केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ हो गई। परीक्षा दोनों दिन सुबह 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे के बीच दो पालियों में होगी। इसमें 48,17,441 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें से 15,48,969 महिलाएं हैं।

कुल-17640 में से 14071 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 3569 अनुपस्थित अभ्यर्थी पाए गए

कुल 17640 में से 13933 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 3707 अनुपस्थित अभ्यर्थी पाए गए

इसी क्रम में शहर के प्रमुख रूपी से जो केंद्र बनाए गए हैं उनमें एनकेपी डिग्री कॉलेज, एनकेपी इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, रस्तोगे इंटर कॉलेज, बद्री विशाल डिग्री कॉलेज, कनौडिया बालिका कॉलेज, रहमानी गर्ल्स

कॉलेज, महावीर इंटर कॉलेज नगला खैरबंद, जीजीआईसी जीआईसी, एमआईसी फतेहगढ़, भारतीय पाठशाला, प्रमुख रूप से हैं प्रथम पाली के लिए सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्रों पर एंट्री शुरू हो गयी थी।सघन चेकिंग के बाद ही छात्र

छात्राओं को प्रवेश मिला।चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर तो थी ही साथ ही साथ सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर रखा था।परीक्षार्थियों के सामने ही कॉपी सील पैक की गई। दूर-दूर से पेपर देने आए आए अभ्यर्थियों

ने बताया की रास्ते में तकलीफ जरूर हुई परंतु पेपर अच्छा हुआ इसकी खुशी थी। तथा अभ्यर्थियों ने बताया कि योगी सरकार में अब पेपर लीक होने का डर नही होता है परीक्षा

सकुशल सम्पन्न हो रही है।इस दौरान नगर क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार,फर्रुखाबाद कोतवाली प्रभारी भोलेन्द्र चतुर्वेदी व नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार अपनी पुलिस टीम पुष्पेंद्र, सुनील कुमार,योगेंद्र, विजय जोशी आदि के साथ कस्बे के हर परीक्षा केंद्र पर नजर बनाए रखे।

Leave a Comment