फर्रुखाबाद में मिनी निरंकारी समागम का हुआ आयोजन

दिनांक 17/02/2024 को पूर्व निर्धारित मिनी निरंकारी संत समागम ज्ञान प्रचारक महात्मा राजकुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में समागम के आयोजक महात्मा राधेश्याम जी के

निज गेस्ट हाउस श्याम गार्डन नोनम गंज में समय 12: 00बजे से प्रारंभ हुआ। शहरी एवम ग्रामीण अंचलों से निरंकारी अनुआई एवम अन्य भद्र जन सैकड़ों की तादात

में उपस्थिति हुए समागम में महात्माओं द्वारा सात्विक संप्रेषण गीत एवम भजनों के माध्यम से हुआ। अध्यक्षता कर रहे राजकुमार गुप्ता ने फरमाया कि देवी देवताओं से अभिज्ञ परमात्मा आपकी निर्मलता, सरलता, निश्छल प्रेम,

देखकर अपने आपको सदगुरु की कृपा से प्रकट होता है। जिसका दर्शन बड़े यत्न से असंभव को संभव सदगुरु कर देता है। इस निरंकार के दर्शनोपरांत मानव का स्वार्थी प्रेम स्वभाव निस्वार्थ प्रेम स्वभाव में बदल जाता है। और भक्ति का प्रथम पायदान पर खड़ा होकर अपने मंजिल पर सेवा

सुमिरन के माध्यम से सहजता से तय करता चला जाता है। अंत में इसी निरंकार में अपने आपको समाधिस्त कर लेता । अनजान जी की संगीत मंडली ने गला कला से महात्माओं

को मंत्र मुग्द बनाए रखा। अंत में राधेश्याम जी द्वारा सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। संजीव चौहान ने फर्रूखाबाद के प्रमुख रमेश चंद्र जी की तरफ़ समस्त

आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन फूलचंद्र जी ने किया। राजकुमार गुप्ता जी द्वारा एक सैकड़ा लोगों को ब्रह्म का दर्शन कराया। लंगर प्रसाद सभी ने भरपूर चखा।

इस व्यवस्था में सुबह से ही संचालक महात्मा मुकेश जी एवम संचालिका श्रीमती रोशनी के निर्देशन में चाक चौबंद व्यवस्था कर एक सुंदर रूप प्रदान किया। इस मौके पर कन्हैया लाल प्रचारक संत निरंकारी मिशन शाखा फर्रूखाबाद,निर्मल जी, राहुल जी,सनी जी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment