घर से निकलने से पहले पढ़ लें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 10 नियम

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचें। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी। यानी सुबह की शिफ्ट वाले 8 बजे और दोपहर की शिफ्ट वाले 1 बजे एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉगनिशन, आइ स्कैन के बाद ही प्रवेश मिलेगा जिसमें समय लगता है, इसलिए 2 घंटे पहले आएं।

परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित समय पर सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। समय सीमा के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। सुबह की शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों को 9.30 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट वालों को 2.30 तक ही एंट्री मिलेंगी।

परीक्षार्थियों को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड के साथ अपने दो रंगीन फोटो भी साथ ले जाएं। अपना फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जो वैलिड है उसको अपने साथ लेकर जाएं। डाउट होने पर आधार कार्ड से ओटीपी वेरिफिकेशन हो सकती है।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट और उसके गोले भरने के लिए केवल काला या नीला बॉल प्वॉइंट पेन इस्तेमाल करना है। निर्देशों के मुताबिक अभ्यर्थी एग्जाम के दौरान गोलों को मिटाने या दोबारा भरने की कोशिश न करें।

किसी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर, गलत उत्तर माना जाएगा। यह भी कहा गया है कि प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के गलत होने या प्रश्न के सभी उत्तर विकल्पों के उपयुक्त न होने पर ऐसे प्रश्नों को निरस्त कर दिया जाएगा।
निरस्त प्रश्नों के अंकों का वितरण इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट याचिका 2669/2009 (एम/बी) पवन कुमार अग्रेहरी बनाम यूपी लोक सेवा आयोग में स्वीकृत विधि व्यवस्था के निम्न सूत्र के अनुसार की जाएगी
सूत्र : सही उत्तर * निर्धारित अंक / सही प्रश्नों की संख्या

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी रोकने के लिए इस बार खास इंतजाम किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान जैमर लगाया जाएगा ताकि मोबाइल डिवाइस से कोई नकल न कर सके।
यूपी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज बेहतर बस सेवा उपलब्ध करायेगा। परीक्षा वाले दिन रुटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। अभ्यर्थियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।

इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

Leave a Comment