ईद का चाँद नज़र आते ही बाजार हुऐ गुलज़ार

आसमा आसिफ

प्रधानाचार्य जूनियर हाई स्कूल अशोक नगर तिर्वा गंज जनपद कन्नौज

३० रोज़े होने पर लोगों ने ईद का चाँद देख कर चेहरों पर रौनक आ गई सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी कल ईद का पर्व भारत मे बड़ी धूमधाम क़े साथ मनाया जायेगा यह पर्व अमन चैन और सौहार्द का सन्देश देता है सबको इस दिन गले मिलकर आपसी प्रेम और सदभाव का संकल्प लेना चाहिए और भाई चारे को बनाए रखना चाहिए

Leave a Comment