कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मात्र 1 घंटे में लापता बच्चे को किया बरामद

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस को सूचना मिली एक छोटी बच्ची मानवी पिता का नाम अखिलेश माता का नाम बिटटन देवी, उम्र लगभग 3 वर्ष अल्लाहगंज थाना जलालाबाद जनपद शहाजहांपुर, अपने माता-पिता के साथ पारिवारिक प्रोग्राम में फ़र्रूख़ाबाद आयी थी और माता पिता को बताये बिना ही घर से बाज़ार में निकल गयी थी जिसकी सूचना कोतवाली फ़र्रूख़ाबाद व 112 को दी गयी । कोतवाली फ़र्रूख़ाबाद पुलिस ने बाज़ार में सघन तलाशी अभियान चलाया और मात्र 1 घंटे में बच्ची को बरामद कर सकुशल पिता अखिलेश व माता बिटटन देवी को सुपुर्द

किया गया कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि बच्चे की लापता होने की सूचना के बाद लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने पुलिस टीम के अथक प्रयास से महज 1 घंटे के अंदर कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल

बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।कोतवाली फ़र्रूख़ाबाद पुलिस व 112 PRV के द्वारा किया गया अत्यंत सराहनीय कार्य लापता बच्चे को मात्रा 1 घंटे में पाकर पाकर बच्चे के माता पिता के चहेरे खिल उठे और उत्तर प्रदेश पुलिस दुआएं दी और भूरी भूरी प्रशंशा की है

Leave a Comment