मतदान बहिष्कार का पोस्टर चस्पा करने में मुकदमा यूपी फर्रुखाबाद ।मतदान बहिष्कार का पोस्टर चस्पा करनें में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस नें मामले में तहकीकात शुरू कर दी है|थाना कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम आंतर के ग्राम प्रधान जय मंगल नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि गाँव में किसी असमाजिक तत्व के द्वारा गाँव में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर गाँव के ही अरविन्द पाण्डेय व अमर सिंह कुशवाहा के मकानों पर 16 मार्च 2024 को चस्पा किये गये| जिस पर लिखा था कि विकास नही तो वोट नही| पोस्टर पर पारुल शाक्य और मोबाइल नम्बर भी अंकित था| उपजिलाधिकारी द्वारा 19 मार्च को पोस्टर प्रधान द्वारा हटवाये गये थे| पुलिस नेंधारा 188 व 171-फ के तहत मुकदमा दर्ज किया है| जाँच अवर निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को दी गइ है।

Leave a Comment