जन उत्थान न्यूज चीफ एडिटर इलियास अहमद
आयुक्त महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी महोदय, फर्रूखाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व के दौरान मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान में आज दिनांक 19.03.2024 को नगर मजिस्ट्रेट महोदय श्री संजय कुमार व सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य
सुरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।
- निकट तिकोना पुलिस चैकी, रकाबगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित गोपाल गुप्ता पुत्र लालमन गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान कंचन भोग स्वीट्स से खाद्य पदार्थ पनीर, बादाम रोल व गुझिया का 01-01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- ग्राटगंज, लालसराय, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित रमन उर्फ रमव कुमार सक्सेना पुत्र राजकुमार सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ Cashew Nuts (Brand Prabhu Jee), Packed का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- किराना बाजार, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित राजेश खण्डेलवाल पुत्र कैलाश चन्द्र खण्डेलवाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ राइस पापड़, पैक्ड का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- ग्राटगंज, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित रिंकू पुत्र विनोद कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ पापड़ (मक्खन ब्राण्ड)SLG, पैक्ड का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
- ग्राटगंज, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित संजय कुमार पुत्र रामऔतार के खाद्य प्रतिष्ठान अनुष्का किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ बेसन का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
इसके साथ ही अस्वच्छकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने पर निम्न खाद्य कारोबार कर्ताओं का चालान किया गया
- डा0 राम मनोहर लोहिया हास्पिटल के सामने, आवास विकास, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित सचिन सक्सेना पुत्र बृज मोहन के खाद्य प्रतिष्ठान लव चाऊमीन भण्डार पर अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट 2006 की धारा-56 अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।
- आवास विकास तिराहे के निकट, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित मनोज सक्सेना पुत्र हरीकृष्ण सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान विशाला छोले भटूरे पर अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट 2006 की धारा-56 अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।
- आवास विकास तिराहे के निकट, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित राहुल सक्सेना पुत्र प्रेमचन्द्र सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान पर अस्वस्थ्यकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने के कारण एफ0एस0एस0 एक्ट 2006 की धारा-56 अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।
फोटो संलग्न है।
कुल संग्रहित नमूने-07
सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II,
फर्रूखाबाद।