सातवीं शब मे तराबही में कुरान पाक मुकम्मल हुआ।ब्यूरो चीफ राशिद अब्बासी जन उत्थान खबर

कासगंज।कस्बा सहावर का मशहूर मदरसा जामिया मुहम्मदीया की मस्जिद रेलवे स्टेशन के पीछे छटे रमजान की सातवीं शब मे तराबही में कुरान पाक मुकम्मल हुआ
हाफिज व कारी मुहम्मद सोहिल रजा ने बहुत अच्छे तरीके से तराबही मे कुरान शरीफ सुनाया इस सुनहरे मोके पर कस्बा सहावर के तमाम लोगों ने व मस्जिदो के इमामो ने शिरकत की खुसूसी बयान कस्बे की औलिया सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम मोलाना रिजवान कादरी साहव ने की मोलाना रिजवान कादरी साहव ने बताया कि कुरान शरीफ में रब ने बताया कि रोजा हर आकिल व बालिग इंसान पर फर्ज है रोजा बगैर जरूरत छोडना बहुत बड़ा गुनाह है इसके छोडने से सख्त सजा मिलती है तकरीर के बाद सलाम व फातिहा ख्वानी हुई इस मोके पर वानि ए मदरसा जामिया मुहम्मदीया मुफ्ति शरीफ अहमद नूरी ने दुआ की
इस खास मोके पर इमरान अजमती, मुहम्मद अकरम , उमर मास्टर, कामरान, जाहिद सैफी, मुहम्मद केफी, अतीक अंसारी, मुर्तजा, हाजी अतीक, शंहशाह,हाफिज बसीम अब्बासी, बगैराह मोजूद थे।

Leave a Comment