ब्यूरो चीफ राशिद अब्बासी कासगंजजन उत्थान खबर
पटियाली उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह ने क्षेत्रीय किसानों से अपील करते हुये कहा कि कुछ ही दिनों में गेंहूं की फ़सल पक्कर तैयार हो जाएगी किसान भाई अभी से सचेत हो जाएं उन्होंने कहा कि अक्सर हर वर्ष देखने को मिलता है कि ज़रा सी किसानों की लापरवाही से खेतों की पक्की
फ़सल जलकर राख हो जाती है उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह ने किसानों,ग्रामीणों और राहगीरों से अपील करते हुये कहा कि इन दिनों खेतों में खड़ी गेंहूं की फ़सल कुछ ही दिनों बाद पूरी तरह से पककर तैयार हो जाएगी इस लिये किसान भाई और ग्रामीण अभी से सचेत हो जाएं और खेतों में काम करते समय या खेतों की तरफ़ जाते समय बिल्कुल भी बीड़ी सिगरेट का स्तेमाल न करें उपजिलाधिकारी ने
राहगीरों से भी अपील करते हुये कहा कि जलती हुई माचिस की तीली और बीड़ी को सड़क किनारे न फेंकें उन्होंने कहा कि ज़रा सी लापरवाही की बजह से खेतों में खड़ी फ़सल जलकर राख हो जाती है उपजिलाधिकारी ने उन किसानों को विशेष कर सचेत रहने को कहा जिनके खेतों के ऊपर से विधुत लाइन पड़ी हुई है या उनके खेतों में विधुत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उन्होंने ऐसे किसानों से कहा कि वह ट्रांसफार्मर के आसपास चारों तरफ की कम से कम दस दस फुट जगह को पूरी तरह से साफ कर दें जिससे अगर कभी कोई ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकले तो ज़मीन पर ही गिर कर ख़त्म हो जाये और कोई फसल को नुक़सान न हो उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि अगर हम सब सचेत रहेगें तो बहुत बड़ी हद तक इस तरह से होने वाले अग्निकांडों को बचा सकते हैं