एफ0एस0डी0ए0 द्वारा Eat Right Creativity Challenge-Phase-4 के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं Walkathon का आयोजन किया गया

आज दिनांक 14.03.2024 को Eat Right Creativity Challenge-Phase-4 के अन्तर्गत निम्नानुसार प्रोग्राम आयोजित किए गये।

  1. सुबह 08 बजे वाकाथान जिलाधिकारी महोदय डा0 वी0के0 सिंह व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महोदय श्री सुभाष चन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। वाकाथान स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम, फतेहगढ़ से प्रारम्भ होकर जिला जेल चैराहा, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट होते हुए स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम, फतेहगढ़ पर समाप्त हुआ। वाकाथान में सी0ओ0, मोहम्मदाबाद श्री अरूण कुमार, प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश शुक्ला, आचार्य श्री सत्यप्रकाश, श्री प्रांजल के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र अपने स्कूल के बैन्ड के साथ व

  1. लेफ्टिनेंट/एन.सी.सी. आफिसर श्री गिरिजा शंकर के नेतृत्व में 12 यू0पी0 बटालियन (कर्नल रोमिल शर्मा, कमाण्डिंग आफिसर) के एन0सी0सी0 कैडेट्स, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट श्री डी0एन0 सिंह के नेतृत्व में होम गार्डस, स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम, फतेहगढ़ में प्रशिक्षणरत कुशल खिलाड़ी एवं कोच तथा

  1. डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर, माध्यमिक शिक्षा श्री मनेन्द्र मिश्रा, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं, जनपद के अनेक अधिकारी, व्यापार मण्डल, फर्रूखाबाद के पदाधिकारी एवं जनपद फर्रूखाबाद के प्रबुद्ध नागरिक गण सम्मिलित हुए।
  1. Eat Right Creativity Challenge-Phase-4 के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 02ः30 बजे तक रखा बालिका इण्टर काॅलेज, फतेहगढ़ में आयोजित की गयी जिसमें जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जनपद में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा
  1. विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तर पर सम्पन्न हुयी समान प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने प्रतिभागी के तौर पर प्रतिभाग किया। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु 03

  1. सम्बन्धित विषय के अध्यापक गण का निर्णायक मण्डल उपलब्ध कराया गया। निर्णायक मण्डलों ने जाँच कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार की घोषणा की। विजेताओं का विवरण निम्नानुसार हैः-

1.पेटिंग/पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

  • प्रथम पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय, अहरौड़ा की दीपिका रू0 1000
  • द्वितीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय जवाहर लाल मान्टेसरी स्कूल की आरोही रू0 800
  • तृतीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय, पतौंजा की गायत्री रू0 700

2.डिबेट प्रतियोगिता

  • प्रथम पुरस्कार कम्पोजिट विद्याालय, नूरपुर की खुशी शाक्य रू0 1000
  • द्वितीय पुरस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय, अताईपुर जदीद की वर्तिका रू0 800
  • तृतीय पुरस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय, रजीपुर की रिया सिंह रू0 700

3.स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

  • प्रथम पुरस्कार राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, राजेपुर की आराध्या रू0 1000
  • द्वितीय पुरस्कार मदन मोहन कनौडिया बालिका इण्टर काॅलेज की चेतना कुशवाहा रू0 800
  • तृतीय पुरस्कार गंगापार महात्मा गांधी इण्टर काॅलेज, राजेपुर की वैष्णो देवी रू0 700

4.भाषण प्रतियोगिता

  • प्रथम पुरस्कार आर0पी0 इण्टर काॅलेज, कमालगंज के श्याम दुबे रू0 1000
  • द्वितीय पुरस्कार मेजर शिव दयाल सिंह इण्टर काॅलेज, मोहम्मदाबाद के अनुज बाबू रू0 800
  • तृतीय पुरस्कार पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इण्टर काॅलेज, रोशनाबाद की साल्वी गंगवार रू0 700

प्रतियोगिता के समापन पर जिलाधिकारी महोदय डा0 वी0के0 सिंह द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को रू0 1000 का नकद पुरस्कार, द्वितीय विजेता को रू0 800 का नकद पुरस्कार तथा तृतीय विजेता को रू0 700 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रकार कुल 12 विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदय के सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को आर्शीवचन के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

फोटो संलग्न है।

सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II,
फर्रूखाबाद।

प्रतिलिपि-जिला सूचना अधिकारी, फर्रूखाबाद की सेवा में सादर प्रेषित।

सहायक आयुक्त (खाद्य)-II,
फर्रूखाबाद।

Leave a Comment