ब्यूरो चीफ
अर्चना श्रीवास्तव
जेयू न्यूज
फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद फतेहगढ़ ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में युवा विकास समिति की महिला जिला अध्यक्ष आरती राजपूत नेशनल एथलीट(10km), हेमलता मिश्रा नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा व हरिश्चंद्र पाठक संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच ने युवा टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्वेश कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश कुमार”युवा” ने आरती राजपूत का प्रमोशन कर महिला प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन पत्र सौपकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश कुमार “युवा” की टीम ने युवा खिलाड़ियों को प्रशस्त्र पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले प्रदेश क्रिकेट युवा खिलाड़ी अभिनव पाल छिबरामऊ कन्नौज, अर्पित शुक्ला सेंट्रल जेल फर्रुखाबाद, विकास ठाकुर छिबरामऊ कन्नौज, मोहम्मद अल्तमस अंसारी छिबरामऊ, अलका सिंह फतेहगढ़, लव पांडेय मोहम्मदाबाद, गोपाल यादव छिबरामऊ, कीर्ति पाठक छिबरामऊ, अभिषेक वर्मा, सौरभ कुमार, स्वीटी फतेहगढ़, सुहानी राठौर नेशनल एथलीट आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सोच बदलें नजरिया बदल जाएगी इस स्लोगन के साथ युवा विकास समिति “युवा” नामक संस्था ने प्रदेश में महिला सुरक्षा, पारिवारिक संस्कृत की रक्षा, परिजनों में संस्कार की वापसी के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर संचालित हो रहे ऐप को बंद करने एवं सेलिब्रिटियों पर बैन के लिए मुहिम शुरू की है। युवा नामक इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्वेश कुमार, विजय यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने अपनी टीम के साथ ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में पहुँच कर कहा कि आज की युवा पीढ़ी संस्कारों से भटक चुकी है और इससे हमारी संस्कृति और सभ्यता खतरे में पड़ गई है।