ब्यूरो चीफ अमन अंसारी
जेयू न्यूज
कन्नौज
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत यातायात निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुपालन में वाहन चालकों की आंखों एवं कानों की जांच के लिए, सीएमओ कन्नौज के सहयोग से तिर्वा क्रासिंग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आंखों के स्पेशलिस्ट डॉ एस के कटियार, डॉ कुंज बिहारी और इ,एन,टी स्पेशलिस्ट डॉ मोनिका सचान, फार्मासिस्ट डॉक्टर अजय शुक्ला एवं वार्ड बॉय सत्यवीर द्वारा वाहन चालकों की आंखों और कानों की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। वहीं शिविर में उपस्थित वाहन चालकों को एआरटीओ इज्या तिवारी द्वारा वाहनों के फिटनेस आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए। सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग न करने की सलाह दी। और परमिट की शर्तों का पालन करने के लिए कहा गया। प्रभारी यातायात आफाक खां द्वारा वाहन चालकों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए। बताया गया कि नशे की हालत में वाहन चलाना बेहद खतरनाक है। ड्रंकन ड्राइविंग वाले चालकों के वाहनों को हर हाल में सीज करना होता है। ड्रंकन ड्राइविंग में 100 मि ली खून में 30 मिलीग्राम से अधिक अल्कोहल होने पर ही चालान किया जाता है। इस शिविर में वाहन चालकों की भीड़ लगी रही। 166 वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें अधिकतर आंखों की समस्या वाले पाए गए। सभी को निशुल्क दवाइयां भी दी गईं। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू आरक्षी दीपक यादव और होमगार्ड पीआरडी आदि मौजूद रहे।