फर्रुखाबाद चीफ एडिटर इलियास अहमद जन उत्थान न्यूज
फर्रुखाबाद : मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के बंगशपुरा कोहना निवासी संजीव पुत्र गिरीश चंद्र उम्र करीब 25 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में खुद को आग लगाकर जान देने का प्रयास किया। आग लगाने के कारण
संजीव पुत्र गिरीश चंद्र गंभीर रूप से जल गया जिसकी सूचना परिजनों ने डायल 108 एंबुलेंस व कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र से संबंधित नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार को दी सूचना मिलते ही राहुल कुमार अपनी पुलिस टीम योगेंद्र यादव, पुष्पेंद्र चौधरी, विजय कुमार जोशी, आदि टीम के साथ मौके पर पहुंचे तत्काल मौके पर पहुंचन गंभीर रूप से जले
संजीव पुत्र ग्रीश चंद्र निवासी बंगशपुरा को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लोहिया भेज दिया। संजीव पुत्र गिरीश चंद्र की भाभी लक्ष्मी ने बताया कि संजीव पुत्र गिरीश चंद्र शराब पीने का आदी है आज शराब पीकर खुद ही आग लगाने का प्रयास किया आग लगने कारण संजीव गंभीर रूप से जल गया है जिसकी सूचना संजीव की भाभी लक्ष्मी ने डायल 108
एम्बुलेंस व कोतवाली फर्रुखाबाद से संबंधित नखास चौकी प्रभारी राहुल को दी सूचना मिलते नखास चौकी ने अपनी पुलिस टीम योगेंद्र यादव, पुष्पेंद्र चौधरी, विजय कुमार जोशी,आदि के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से जले संजीव कुमार को डायल 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लोहिया भेजा तथा नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि अग्रिम विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी