तालाब पर बनी पुलिया से टकरा गया ट्रैक्टर मौत का कारण बना घना कोहरा

फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम चपरा निवासी, नरवीर (31)पुत्र, ओमकार अपने ट्रैक्टर से आलू लेकर शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद की आलू मंडी में बिक्री करने के लिए गया हुआ था उसका साथी नीरज(42) पुत्र रामशरण निवासी मजहरा थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर भी साथ गया था यह लोग आलू बेचकर , शाम लगभग 9: बजे घर के लिए ट्रैक्टर से आ रहे थे घना कोहरा पढ़ने से रोड पर दिखाई न देने के कारण, गांव रामपुरा के पास तालाब पर बनी पुलिया से ट्रैक्टर टकरा गया जिससे वह नीचे जा गिरा सूचना मिलते ही जलालाबाद इंस्पेक्टर हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे सूचना अमृतपुर मिर्जापुर थाना पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा सूचना परिजनों को दी गई सूचना मिलते ही

दोनों परिवारों में कोहराम मच गया पुलिस ने सबों का पंचनामा भरकर शाहजहांपुर जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नरबीर ब नीरज में घनिष्ठ मित्रता थी दोनों एक दूसरे के साथ अधिक समय तक रहते थे मृतक नीरज की माँ प्रेमा ने पत्रकारों को रोते हुए बताया कि मेरे दो पुत्र थे नीरज ही बड़ा पुत्र था मृतक नीरज की पत्नी माला देवी का रो रो कर एक ही शब्द था कि आखिर अब इन बेटियों के पीले हाथ कौन करेगा पुत्रों की परबरिस कैसे होगी नीरज के पांच पुत्रीया ब तीन पुत्र हैं सभी नाबालिग हैं पुत्री रागिनी शिवानी रिंकी अर्चना बबली पुत्र अभिषेक निलेश ऋषभ का रो-रो कर बुरा हाल था दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक नरवीर (31), पुत्र ओंकार की मां ओमवती पत्नी मीना बेसुध होकर गिर पड़ती थी होश आने पर नरवीर के सभी नाबालिग बच्चों को अनाथ होते देख धैर्य खो रही थी मृतक की पुत्री अर्पण (11) किरण (9) का रो रो कर बुरा हाल था पुत्र रूपेश (13) विजय (5) एक त ट अपने पिता के आने का इंतजार कर रहे थे तब तक दोनों सब आ गये सब देखते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया जिसनें सुना वह मृतकों के घर दौड़ पड़ा क्षेत्र के लोगों की जुबान पर एक ही शब्द था की दोनों के बीच घनिष्ठ दोस्ती थी इसलिए दोनों की एक साथ मौत हो गई है क्षेत्र में या घटना चर्चा का विषय बनी हुई है

Leave a Comment