ताइक्वांडो जिला चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पुनः अर्श राव ने अपना जलवा कायम रखा

ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम मैं दो दिनों से चल रही ताइक्वांडो जिला चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आज पुनः अर्श राव ने अपना जलवा कायम रखा एक एक पॉइंट के लिए जूझते हुए दिलों को थामने वाली ताइक्वांडो जंग हुई तीन प्रतिभागियों को परास्त करते हुए विजय रथ को अर्श राव ने आगे बढ़ाया तो रेफरी निर्णय लेने के लिए गोते लगाने लगे

अंत में तीनो रेफरी ने आपस में मिलकर सलाह मशवरा किया और अर्श राव को गोल्ड मेडल के लिए विजई घोषित किया डॉक्टर रजनी सरीन ने अर्श राव को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित कियाजिला ताइक्वांडो एशोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन (द्वितीय दिवस) आज दिनांक 21 जुलाई, 2024 को

स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहगढ़ में आयोजित कराया गया । प्रतियोगिता का समापन डा० रजनी सरीन (समाज सेवी) के द्वारा आज के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर

ताइक्वांडो जिला चैंपियनशिप प्रतियोगिता में  पुनः अर्श राव ने अपना जलवा कायम रखा

प्रतिभागी खिलाड़ियों को आशिर्वाद, स्नेह एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर डा० रजनी सरीन, अध्यक्ष जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन, श्री अजय प्रताप सिंह, सचिव

जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन, जिला खेल कार्यालय, फर्रुखाबाद एवं समस्त कर्मचारी तथा सहयोगी अभिभावक आदि लोग प्रतियोगिता के अवसर पर मौजूद रहे साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का संचालन श्री वैभव मिश्रा द्वारा किया गया एवं प्रतियोगिता

के दौरान विशेष रूप से रेड क्रास सोसाइटी फर्रुखाबाद के वाइस चेयरमैन श्री शीश मल्होत्रा तथा श्री भूपेन्द्र सिंह के द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को आशिर्वाद, स्नेह एवं उज्जवज भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Comment