ब्यूरो चीफ
अर्चना श्रीवास्तव
जेयू न्यूज चैनल फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद 28 दिसंबर 2009 को श्रीमती रेनू खटोर का फर्रुखाबाद ऐतिहासिक पटेल पार्क में आयोजित१३वें फर्रुखाबाद मौसम में आयोजन सीमित के अध्यक्ष डॉ राम कृष्णा राजपूत और प्रो०एन०के०एस० राठौर ने उनसे वार्ता की। साथ में श्रीमती खटोरकेभाई अधिवक्ता श्री राजन महेश्वरी भी उपस्थित रहे ज्ञातव्य हैं की श्रीमती खटोर के पिता जनपद के प्रसिद्ध अधिवक्ता स्वरूप सतीश चंद माहेश्वरी फर्रुखाबाद महोत्सव में आयोजन सीमित के स्वागत अध्यक्ष रह चुके हैं
हाईएस्ट यूनिवर्सिटी की चांसलर दे प्रेसिडेंट रेनू खटोर दिखाई देंगे। उन्होंने वहां के छात्रों को विदेश जाकर शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया और इसके लिए प्रोजेक्ट भी तैयार कराया चांसलर ने कहा कि भारत में निजी क्षेत्र अथवा क्षमतावान लोगों को अपना कॉलेज खोलने की जगह पर विश्वविद्यालय में पैटर्नरशिप करनी चाहिए इससे उच्च शिक्षा में काफी बदलाव आएगा। शिक्षा के स्तर में सुधार भी आएगा उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनके अंदर में चार यूनिवर्सिटी हैं श्रीमती रेनू खटोर ने कहा कि भारतीयों के दिमाग का पूरी दुनिया लोहा मानती है वर्तमान में उनके विश्वविद्यालय में 60विद्यार्थियोंमें एकविद्यार्थीभारत के हैं