ग्राम गणेश पुर में 3 दिन से बिजली गुल ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन अधिकारी मौन

ब्यूरो चीफ
राशिद अब्बासी
जेयू न्यूज चैनल
कासगंज

गंजडुंडवारा ब्लॉक गणेशपुर मैं 3 दिन से बिजली ना आने के कारण एटा मेंन रोड पर 3 दिन से सैकड़ो की संख्या में लोग धरना पर बैठे
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर में 3 दिन से बिजली न आने के कारण ग्राम गणेशपुर के ग्रामीण लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे लोग और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
वही धरना प्रदर्शन में बैठे अब्दुल हफीज गांधी ने बताया है कि ग्राम गणेशपुर में 3 दिन से बिजली न आने के कारण लोगों को पानी की समस्या और भी कई समस्याएं बताईं और अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि तीन दिन से बिजली न आने के कारण ग्राम गणेशपुर के निवासी अली दराज की घबराहट पैदा होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई शराफत हुसैन समाजसेवी ने कहा बिजली न आने के कारण ग्राम वासी अंधकार में डूबे हुए हैं छोटे-छोटे बच्चे गर्मी में अ कुला गए हैं बिजली कर्मचारियों से शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ मजबूरन ग्रामवासी जाम लगाकर धरने पर बैठे जुम्मन पहलवान ने कहा जुम्मे का दिन है आज सभी लोग नमाज पढ़ेंगे पानी का इंतजाम हो जाए लेकिन ग्रामवासी पानी के लिए भी तरस गए सफीक कादरी ने कहा ग्राम वासियों के बच्चे स्कूल का होमवर्क नहीं कर पा रहे हैं गर्मी से परेशान है बिजली विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया जल्द लाइट आएगी और पुलिस प्रशासन की मदद से और
गंजडुंडवारा बिजली विभाग के जेई पवन कसोदान ने ग्रामीण वासियों को समझा कर जाम खुलवाया मौजूद रहे अब्दुल हफीज गांधी शादाब शेख वसीम प्रधान जुम्मन पहलवान सफीक कादरी दानिश राइस मिल हसन अख्तर कमरुल सलमानी परवेज हाशिम डॉ बंगाली फिरासत हुसैन फर्नीचर उपस्थित रहे

Leave a Comment