प्रधान संपादक
कय्यूम अख़्तर अंसारी
जे यू न्यूज़ चैनल
शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर ग्राम खन्नौत
बाढ़ जैसे हालातों के बीच सामान निकालते लोग वहीं जिले की नदियों का जलस्तर बढ़ने का क्रम जारी रहा खन्नौत नदी का जलस्तर भी बढ़ा है रविवार को खन्नौत नदी किनारे बने लगभग दो दर्जन मकानों के पास पानी आ गया था जबकि आठ मकानों के अंदर पानी घुस गया। इससे पहले हालात और खराब होते लोधीपुर के पार्षद रूपेश वर्मा अन्नू ने क्षेत्र के युवाओं और प्रशासन की मदद से प्रभावित आठ परिवारों को पास ही के खाली मकानों में शिफ्ट करवा दिया था लोधीपुर में ट्यूब के सहारे पानी से बाहर आते लोग इसके बाद उम्मीद थी कि सोमवार को पानी कम हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका पानी कम होने की जगह सोमवार को और बढ़ गया दो मकान और पानी की जद में आ गए पार्षद की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही विस्थापितों की स्वास्थ्य जांच भी की गई सोमवार शाम तक पानी बढ़ने का क्रम जारी रहा जिसके चलने खन्नौत किनारे रहने वाले लोगों की धड़कनें बढ़ी रहीं एसडीएम ज्ञानेंद्र नाथ ने लोधीपुर पहुंच कर विस्थापितों को लंच पैकेट बांटे
नदियों में बढ़ा जलस्तर जैसे जैसे बारिश हो रही है और नदियों में विभिन्न बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है उससे जिले से गुजर रही नदियों में पानी बढ़ता जा रहा है सोमवार को गंगा नदी का जलस्तर कछला घाट गेज स्थल पर 1.08 सेंटीमीटर बढ़ा जबकि भैसार ढाईघाट तटबंध पर गंगा नदी का जलस्तर 0.01 सेंटीमीटर बढ़ा डबरी घाट पर रामगंगा नदी का जलस्तर 0.33 सेमी, गर्रा नदी का जलस्तर अजीजगंज पुल पर 1.15 और लोधीपुर में खन्नौत नदी का जलस्तर 0.45 सेंटीमीटर बढ़ा दूसरी ओर रामगंगा नदी का जलस्तर चौबारी घाट गेज स्थल पर 0.200 सेमी घटा है इसी तरह नरौरा बैराज से गंगा नदी में 119854 क्यूसेक पानी छोड़ा गया दयूनी से गर्रा नदी में 41818 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह पानी दो दिन बाद जिले में पहुंचेगा। ऐसे में अगर बारिश होती रही तो नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है लोधीपुर में खन्नौत नदी का पानी घरों के बिलकुल पास तक पहुंच गया है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने जाना लोगों का हाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने लोधीपुर इंदिरानगर में बाढ़ संभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया उन्होंने लोगों की आर्थिक मदद की मौके पर नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत दिलाने की बात की उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार हर संभव सहायता के लिए तैयार है किसी तरह घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं इस दौरान बाढ़ प्रभावितों ने कहा कि अधिकतर नेता सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं ऐसी परेशानी की घड़ी में सिर्फ पूर्व अध्यक्ष ही उनके साथ खड़े हैं इस दौरान सचिन शुक्ला अजीत सिंह चौहान जीतू, रमेश अग्निहोत्री आदर्श राठौर, हर्षित वाजपेयी नंदू वर्मा आदि मौजूद रहे रामगंगा के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण भयभीत रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से तटवर्ती गांवों के लोग भयभीत होने लगे हैं रामगंगा कई स्थानों पर कटान भी कर रही है। बारिश के चलते कई मकानों में भी नुकसान हुआ है मिर्जापुर क्षेत्र में एक बार फिर रामगंगा की उग्र लहरें क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत पैदा कर रही हैं बढ़ते जलस्तर से ग्रामीणों की नींद खराब हो रही है। कीलापुर में रामगंगा एक स्थान पर कटान करने लगी हैं, जिससे वहां पर रह रहे ग्रामीणों में दहशत हैं