सिटी रिपोर्टर
वसीम गुड्डू
जे यू न्यूज़ चैनल फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद लाल दरवाजे से मोहर्रम की 2 तारीख को उठा ताजिया बड़े ही धूम धाम से जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति पूर्वक निकाला ताजिया हर साल की तरह इस वर्ष भी शिया समुदाय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मातम किया आफताब भाई आलू वाले जियो भाई और नफीस वकील और शहर के सभी नामी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लाल दरवाजा से लेकर भीकमपुरा मुकरवे तक यह ताजिया जाता है हर साल की तरह जनपद फर्रुखाबाद