गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कन्नौज,अमित कुमार आनंद द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर व हवालात की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया औचक निरीक्षण

कन्नौज शादमा नाज अंसारी ब्यूरो चीफ जन उत्थान न्यूज

पुलिस की चौकसी परखने के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। *कचहरी गेट, कचहरी परिसर में लगी पुलिस पिकेट की सतर्कता तथा कचहरी हवालात पर मौजूद पुलिस कर्मियों की सतर्कता का आकस्मिक चेकिंग किया गया।* न्यायालय परिसर में मौजूद व्यक्ति/वाहन

चैकिंग की गई तथा न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। लॉकअप की साफ-सफाई का निरीक्षण कर लॉकअप मोहर्रिर को साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं साथ ही हवालात में मौजूद बंदियों की भी चेकिंग की गई। पुलिस कर्मियों द्वारा बंदियों को जिला कारागार अनौगी से कचहरी लॉकअप लाने, लॉकअप से न्यायालय ले जाने, न्यायालय से वापस लॉकअप में लाने तथा लॉकअप से पुनः जिला कारागार अनौगी ले जाने तक अत्यन्त सतर्कता बरतने का आदेश-निर्देश दिया गया। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गयी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह, क्षेताधिकारी नगर, कमलेश कुमार, थाना प्रभारी कन्नौज, डॉग स्क्वाड व अन्य अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment