फर्रूखाबाद मोहम्मद दावर अंसारी
जन उत्थान न्यूज
फर्रुखाबाद ग्राम चुरसाई थाना जहानगंज में एक लड़के ने फांसी लगाकर और लड़की ने पाऊजन खाकर प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली
लड़का अखिलेश राजपूत 20 वर्ष पिता विजय सिंह निवासी आमरोड़ा थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद उम्र लगभग अपने मामा रघुनाथ के घर दिनांक 24 जनवरी 2024 को आया था रघुनाथ की पुत्री रोशनी लगभग उम्र लगभग 19 वर्षहै दिनांक 25 जनवरी 2024 को सुबह लगभग 6:00 बजे दोनों को मृत अवस्था में परिजन के घर वालों ने देखा गांव
में हड़कंप मच गया मौके पर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी क्षेत्र अधिकारी अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे परिवार में अपरा तफरी का माहौल लड़की के पिता रघुनाथ ने बताया कि शाम को दोनों ठीक थे कोई बात विवाद नहीं था लेकिन इन दोनों की कैसे मृत्यु हुई है मुझे यह जानकारी नहीं हुई
इन दोनों में क्या मैटर हुआ मुझे नहीं पता परिवारजनों ने लड़का के घर पर खबर भेज भाई और लड़का के परिजन लोग भी मौके पर आए मौके पर स्वास्थ्य विभाग टीमवी जांच पड़ताल करने आई विजय सिंह के तीन पुत्र थे जिन में से बड़ा लड़का अखिलेश था