नए कानून को लेकर कोतवाली गंजडुंडवारा में गोष्टी का आयोजन हुआ

ब्यूरो चीफ
राशिद अब्बासी
जेयू न्यूज चैनल
कासगंज

  • केंद्र सरकार द्वारा आज एक जुलाई को नए कानून लागू किए गए जिसको लेकर कोतवाली गंजडुंडवारा में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राणा की अध्यक्षता में गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे नगर के गणमान्य लोगो ने शिरकत कर नए कानूनों के बारे में समझा क्षेत्राधिकारी पटियाली ने लागू हुए नए कानूनों की जानकारी दी नए कानून लागू होने से नागरिकों को न्याय के लिए सालों साल का इंतजार नही करना पड़ेगा फरियादियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा ब्रिटिश शासन के समय से चलते कानूनों में संशोधन करके नए कानून बनाए गए है क्षेत्राधिकारी ने नागरिकों से अपील की है नए कानूनों को जाने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करे कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने गोष्टी में आए सभी सम्मानित लोगो का शुक्रिया अदा किया
    नए कानून को लेकर नगर सम्मानित लोगो ने सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए
    इस मौके पर अवधेश कुमार गुप्ता भैया अमित प्रकाश महाजन, सभासद रामकुमार, सभासद आले इमरान तारिक महमूद सभासद हसन मुन्ना जूनियर सलमानी अतिक सलमानी शादाब शेख मुस्लिम हसन पूर्व प्रधान अखंड प्रताप सिंह राजू सिंह सभासद सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment