ब्यूरो चीफ
अर्चना श्रीवास्तव
जेयू न्यूज चैनल
फर्रुखाबाद
छावनी मोहल्ला स्थित फर्रुखाबाद सिविल हॉस्पिटल सन 1893 में स्थापित हुआ था इसमें पूर्व यह घूमना कोतवाली के पास वर्तमान शराब ठेका स्थल पर स्थित था जिसमें जिला अधिकारी के आदेश से स्थापित किया गया था इसका उल्लेख है फतेहगढ़ नाम में अंकित है अस्पताल में एक डॉक्टर एक कम्पउंडरएक चपरासी एक सफाई कर्मी का स्टाफ था सन्,१८७४ में कूल सवा तीन एकड़ रकबा मैं दोनों अस्पताल बने हुए हैं।सन, 18 79 से 4 वर्ष में दोनों अस्पतालों का निर्माण अंग्रेजी टाइप की खबरों से निर्मित हुआ था।
उदघाटन पत्थर लेडी अस्पताल के बरामदे में आज भी लगा है। अस्पताल में एक फिट स्कायर के शहतीर भीम व पक्की छतभी थी चौकोर पत्थरों से बनाया गया था स्टाफ क्वार्टर भी निर्मित थे ।