मजदूरी के पैसे मांगना दलित भाई को पड़ा भारी दबंग ने दी जान से मारने की धमकी

जनपद फर्रुखाबाद के अंतर्गत विनोद पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम फतेहुल्लहपुर थाना कमालगंज जिला फर्रुखाबाद का निवासी है जो अनुसूचित जाति से आता है जो की बेहद ही गरीब है और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है दरअसल आपको बताते चलें

प्रार्थी अपने गांव से प्रतिदिन 7 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम नगला भीखा थाना कमालगंज जिला फर्रुखाबाद सलमान पुत्र इशाद बेग के मकान पर राज मिस्त्री का काम करने जाता था प्रार्थी ने बताया सलमान पुत्र इंशाद बेग दबंग तथा माफिया किस्म का व्यक्ति है जिस पर 302 का मुकदमा थाना कमालगंज में पंजीकृत है प्रार्थी ने दिनांक 27 मई 2024 को इस दबंग एवं माफिया के घर पर प्रार्थी अपनी मजदूरी के 3100 रुपए लेने के लिए गया जैसे ही प्रार्थी ने अपने मजदूरी के पैसे सलमान से मांगे इतना सुनते ही

सलमान आग बबूला हो गया और इस दबंग एवं माफिया किस्म के व्यक्ति ने प्रार्थी को जाति सूचक गालियां देकर जान माल की धमकी दे डाली जब प्रार्थी ने कहा कि मैं तुम्हारी शिकायत थाने में अधिकारियों से करूंगा इतना सुनते ही दबंग व्यक्ति उत्तेजित हो गया और बोला थाना पुलिस सब मै जेब में रखता हूं तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता जो करना हो तू कर ले जिससे प्रार्थी बुरी तरह से घबरा गया और किसी तरह अपनी जान बचाकर घर वापस पहुंचा जब प्रार्थी ने आज थाना कमालगंज पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर आपबीती बताई अब देखना यह है कि इस दबंग व्यक्ति पर क्या कार्यवाही होती है

Leave a Comment