गौतम कुमार कश्यप की अध्यक्षता में कश्यप एकता मंच के द्वारा भगवान कालू महाराज की मनाई गई जयंती

ब्यूरो चीफ अर्चना श्रीवास्तव
जे यू न्यूज़ चैनल
फर्रुखाबाद

जनपद फर्रुखाबाद दिनांक 24/5/2024/को कश्यप एकता मंच के द्वारा भगवान कालू महाराज जयंती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ बाथम गेस्ट हाउस दिलवाल गढ़िया में मनाया गया जिसमें समाज के लोगों ने बाढ़-चल हिस्सा लिया सभी लोगों ने कालू बाबा के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किए तथा आरती उतार कर सभी लोगों ने कालू बाबा से आशीर्वाद मांगा इस मौके पर सभी लोगों ने कहा कि समाज को एक एक साथ होना चाहिए तथा सभी लोग अपने-अपने पूर्वजों का इतिहास अपने बच्चों को एवं आने वाली पीढियां को बताएं सभी ने अपने विचार रखें तथा बताया गया कि हमारे समाज का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा क्योंकि हमारे समाज में न जाने कितने महापुरुषों ने जन्म लिया इस मौके पर निम्न लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक अशोक कश्यप कश्यप एकता मंच के संयोजक जितेंद्र कश्यप अरविंद कश्यप महिपाल कश्यप संत कुमार बाथम श्याम सुंदर निषाद योगीराज सुरेशानंद कुलदीप बाथम संदीप कश्यप बाबा मौजी राम सोहनलाल कश्यप केशराम कश्यप विनोद कश्यप विनोद कश्यप फूल सिंह कश्यप अभिलाष सिंह कश्यप गौतम कुमार कश्यप रविंद्र कश्यप एडवोकेट गीता कश्यप एडवोकेट आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment