सौरिख जनपद कन्नौज शादी से ही विवाहिता को आए दिन प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। शादी में बाइक न मिलने पर आए दिन अभद्र भाषा के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर जाने की बात कह कर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने थाने पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। सौरिख थाना क्षेत्र के आदमपुर उम्मेद गांव निवासी सूरज की शादी करी 2 वर्ष पहले प्रांसी देवी के साथ हुई थी। जब से शादी हुई तब से लेकर आज तक उस बाइक की मांग करने लगे। आए दिन बाइक को लेकर मारपीट कर अभद्रता से पेश आने लगे। विभवैता प्रांसी ने थाने पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। प्रार्थना पत्र देकर उसने बताया शादी 2 वर्ष पहले हुई थी हमारे पिता नहीं है जबकि माताजी ही हैं। हमारी सास ससुर व पति आए दिन शादी में बाइक न मिलने से नाराज हैं। हमें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।