हज्जन शाहिनूर पूर्व प्रधान गणेशपुर के मतदान स्थल पर अपने पूरे परिवार के साथ क्या मतदान ब्यूरो चीफ राशिद अब्बासी जन उत्थान ख़बर कासगंज

गंजडुंडवारा गणेशपुर जिला कासगंज
हज्जन शाहिनूर पूर्व प्रधान गणेशपुर के मतदान स्थल पर अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालकर मीडिया को उंगलियों के निशान दिखाते हुए बहुत खुशी जाहिर करते हुए यह परिवार काफी वर्षों से साइकिल पर सवार होकर अब तक साइकिल की ही सवारी कर रहा है मुस्लिम हसनपुर प्रधान का कहना है हम समाजवादी पार्टी में काफी वर्षों से तन मन धन से अपने पूरे परिवार के साथ बहुत ही लगन से जुड़े हुए हैं और काम कर रहे हैं और वह आशा करते हैं समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और मुसलमानो एवं सभी वर्गों के लिए पुरजोर काम करेंगे और समाजवादी पार्टी से उम्मीद रखते हैं गंजडुंडवारा ब्लॉक में ग्राम गणेशपुर को ग्रीन एवं स्वच्छ गणेशपुर मैं अच्छी सुविधा देंगे हाजी मुस्लिम हसन ने अपने पूरे परिवार के साथ अपने सभी ग्राम वासियों को घर-घर जाकर पहले वोट डालने को कहा और बाद में जलपान करने को एक-एक बोट बहुत कीमती बताया वोट डालने का हर नागरिक का अधिकार है

Leave a Comment