जन उत्थान न्यूज़
चीफ़ एडिटर
कय्यूम अख़्तर अंसारी
यूपी बोर्ड 2024 के रिजल्ट में पं. रघुवर दयाल मिश्र इंटर कॉलेज चिलौआ के 3 छात्र छात्राओं ने शाहजहांपुर जिला टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया विद्यालय प्रबंध समिति ने आज 23 अप्रैल 2024 को सभी टॉपर्स को सम्मानित किया जिसमे जिले में तृतीय स्थान पाने वाले सतेंद्र कुमार476/500 को 51000/ रुपए नकद धनराशि प्रमाण पत्र मेडल जिले में नौवा स्थान पाने वाली अनुभी गुप्ता 470/500 को 2100/ रुपए नकद धनराशि प्रमाण पत्र मेडल जिले में दसवां स्थान पाने वाली रोली देवी को 1100/ रुपए नकद धनराशि प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया इस मौके पे स्कूल के प्रधानाचार्य अध्यापकगण प्रबन्ध समिति के लोग छात्र छात्राएं एवम टॉपर्स के परिवारीजन भी मौजूद रहे सभी छात्र छात्राओं और अध्यापको को हार्दिक बधाई यूपी का पहला स्कूल जहां रिजल्ट आने के बाद इतनी जल्दी टॉपर्स को सम्मानित किया गया