ब्यूरो चीफ
अमन अंसारी
जन उत्थान खबर
कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज दिग्विजय सिंह के नेतृत्व मे रामनवमी शोभायात्रा में माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण
दिनांक 17.04.2024 की रात्रि रामनवमी के उपलक्ष में,थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्रान्तर्गत में शोभायात्रा निकाली जा रही थी,जिसमे इमाम चौक के पास बने चबूतरे पर शोभायात्रा में चल रहा एक युवक अचानक झंडा लेकर चढ़ गया। यह चबूतरा दूसरे समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है एवं धार्मिक कार्यों में प्रयुक्त होता है। मौके पर तैनात पुलिसबल व मौजूद व्यक्तियों द्वारा तत्काल उतारा गया। उसे पकडने का प्रयास किया तो युवक शोभायात्रा की भीड़ में मिल गया तथा छिपकर भाग गया । उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 345/2024 धारा 295/153ए भादवि बनाम एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभय उर्फ मुर्गी पुत्र भीमसेन निवासी मोहल्ला नाटियाना थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज द्वारा बताया गया कि मुझे 1. राहुल कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी मोहल्ला अशोक नगर तिर्वा क्रासिंग थाना कोतवाली कन्नौज 2. विशाल कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी मोहल्ला अशोक नगर तिर्वा क्रासिंग थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज 3. आशीष कश्यप पुत्र राम जी कश्यप निवासी नगरकोट कॉलोनी थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज ने कहा कि तुम्हें 100 रूपये देंगे और इमाम चौक पर झंडा लेकर के चढ जाना और इन लोगों ने मुझे झंडा पकडा दिया और जब जुलुस इमाम चौक के पास पहुंचा तो मैं झंडा लेकर चढ़ गया । वहां पर पुलिस और पब्लिक ने मुझे तुरंत उतार दिया। उसके बाद मैने विशाल कश्यप को झंडा देकर निकल गया। उसके बाद हम सब अलग अलग हो गए।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण
- अभय उर्फ मुर्गी पुत्र भीमसेन निवासी मोहल्ला नाटियाना थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 18 वर्ष
- राहुल कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी मोहल्ला अशोक नगर तिर्वा क्रासिंग थाना कोतवाली कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष
- विशाल कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी मोहल्ला अशोक नगर तिर्वा क्रासिंग थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष
- आशीष कश्यप पुत्र राम जी कश्यप निवासी नगरकोट कॉलोनी थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 32 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम - प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज ।
- उ0नि0 अजब सिंह थाना कोतवाली कन्नौज
- उ0नि0 शेखर सैनी थाना कोतवाली कन्नौज
- उ0नि0 दीपक चौधरी थाना कोतवाली कन्नौज
- हे0का0 ओमप्रकाश थाना कोतवाली कन्नौज
- आरक्षी सन्नी तोमर थाना कोतवाली कन्नौज