छोटी बहन की शादी के लिए घर में रखे 2 लाख रुपए व 50 हजार रुपए के जेवर भाई समीर लेकर हुआ फरार सूचना देने वाले व्यक्ति को 10000 रुपये का इनाम

फर्रुखाबाद

घर पर छोटा भाई अकरम उम्र 15 वर्ष छोटी बहन आलिया उम्र 7 वर्ष घर पर अकेली थी। शराब के नशे में धुत्त प्रार्थनी का भाई समीर पुत्र छुट्टन निवासी है खैराती खान अपने दोनों भाई बहनों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया प्रार्थना के भाई व बहन पक्का पुल निवासी 11 लाख की बिल्डिंग अपने चाचा रुमी के घर रात्रि में ही चले गए थे सुबह जब अपने चाचा के साथ भाई-बहन घर पर आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखें 2 लाख रुपए व 50 हज़ार के जेवर गायव थे।

जिसकी सूचना प्रार्थनी के भाई अकरम ने प्रार्थानी बहन साजिया को फोन पर सूचना दी इसके बाद प्रार्थानी ने घर पर आकर इसकी जानकारी नखास पुलिस चौकी पर दी है।

प्रार्थानी साजिया ने भाई अकरम के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 10000 रुपए का इनाम देने की बात कही है
सूचना देने के लिए

मोबाइल नंबर
कोतवाली फर्रुखाबाद 9454403326
नाजिया मोबाइल 8115849414,7753946329

Leave a Comment