ब्यूरो चीफ राशिद अब्बासी जन उत्थान खबर
कासगंज पटियाली कस्बा मे कांग्रेस पार्टी एटा से दो बार सांसद रहे पूर्व सांसद स्व. मुशीर अहमद खान की पत्नी और पटियाली क्षेत्र के सपा विधायक नादिरा सुल्ताना की मां अनीशा खान (80) का अलीगढ़ में इलाज के दौरान
निधन हो गया उनके निधन पर कस्बे में लोगों ने शोक व्यक्त किया है। पूर्व सांसद मुशीर अहमद खान की पत्नी पिछले दिनों से बीमार चल रही थीं उनका अलीगढ़ में इलाज चल रहा था सुबह हृदयगति रुकने से मौत हो गई अनीशा खान 2002 मैं सहावर नगर पंचायत से अध्यक्ष रही थी और इनकी पुत्री जाहिदा सुल्ताना पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रही है और उनके दो बेटे मुगीस अहमद उर्फ शब्बू मिया,मुईर अहमद उर्फ छुट्टू मिया है। अनीशा खान के निधन की जानकारी होने पर कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी,
बीजेपी, कार्यकर्ताओं, व्यापारियों आदि में शोक की लहर दौड़ गई। कोसर हमीद, रफत मुनीर अहमद,ज़मीर अहमद गुड्डू, सैयद आजम अली,राशिद अली, काजिम खान,कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष अदनान मिया,प्रांजल यादव,अभय यादव,केपी सिंह यादव, शानू खान, अकिल अहमद,सुरेश सर्राफ, कुलदीप वर्मा,आदि ने शोक व्यक्त किया