पहल: CAA एवं आगामी त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट जन उत्थान खबर:राशिद अब्बासी जिला संवाददाता कासगंज समाचार विस्तार से :यूपी गंजडुंडवारा कासगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ एवं आइटीबीपी अर्ध सैनिक बल कस्बा में किया पैदल मार्च शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। वहीं आपको जानकारी प्रदान करते हुए बताना अति आवश्यक है कि प्रशासन कि सोशल मीडिया पर भी नजर है। चुनाव रमजान ईद होली को देखते हुए प्रशासन पैनी नजर रखीहै ।

Leave a Comment