यूनियन किसान सरकार ने यूनियन के साथ कायमगंज अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

जिला प्रतिनिधि
अर्चना श्रीवास्तव
फर्रुखाबाद

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद जिले के भारतीय किसान यूनियन किस सरकार ने कैसे अधिकारी ने एक ज्ञापन सोफा जो 10 उत्तरी सूत्रीय मांगों के साथ था जिसमें कहा गया है कि कस्बा कायमगंज के मोहल्ला जवाहरगंज कायमगंज सिटी शॉपिंग गंदगी की सफाई करवा कर रंगाई पुताई कराई जाए शॉपिंग कंपलेक्स जवाहर गंज का शौचालय में ताला सोच के लिए परेशानी होती है परंतु लैंप पोस्ट लगवाई जावे मोहल्ला जवाहरगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मूर्ति के पास गंदगी व्याप्त है तत्काल नियमित सफाई कराई जावे वह वहां पर सुंदरीकरण कराया जावे पेयजल के लिए नगर पालिका कायमगंज द्वारा गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है लोग बीमार पड़ रहे हैं हाजमा खराब हो रहा है जांच कर कर लीकेज पाइप लाइन डाली गई थी पर तत्काल पाइपलाइन चालू कराई जावे कस्बा कायमगंज की नालियां गांधी से भरी पड़ी है सफाई कराई जाए लॉकडाउन में पेयजल के लिए नई पाइप लाइन डाली गई थी नगर पालिका कायमगंज का गंदा पानी टंकी में मकान के पीछे लगे यूके किड्स के पेड़ों को यूकेलिप्टस मां चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगवाए गए थे वह भी खराब पड़े हुए हैं नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जावे उपरोक्त वर्णित मांगों को यदि एक सप्ताह में हल नहीं किया गया तो जनहित में अनिश्चितकालीन धरना देंगे इसके लिए एक सप्ताह बाद धरने की अनुमति दी जावे यदि अनुमति हमारे कार्यालय पर नहीं भेजी जाती तो यह समझ जाएगा की अनुमति हो गई है

Leave a Comment