रामनिवास महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान से नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का हुआ आयोजन

आज नेहरू युवा केंद्र द्वारा रामनिवास महाविद्यालय मे फिटनेस दौड़ का हुआ आयोजन जिसमे 50 महिलाओ ने किया प्रतिभाग जिसमे प्रथम स्थान सपना दुतीय स्थान

झलक और तृतीय स्थान सरस्वती ने प्राप्त किया जिसमे राजेपुर थाना अध्यक्ष श्री मो. कामिल जी और आई पी एस श्री जयंत कुमार दीक्षित और रामनिवास महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी जी मौजूद रहे इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक लक्ष्मी

नारायण पाण्डेय ने जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनाली नेगी जी के नेतृत्व मे कराया इस कार्यक्रम के बाद ग्राम चित्रकूट मे सभी लड़कियों का जन्मदिन के रूप मे

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मनाया गया जिसमे थाना प्रभारी राजेपुर ने अपने स्टॉफ के साथ आकर फोन के द्वारा हो रहे डिजिटल अपराध और अन्य प्रकार के अपराध के बारे मे जानकारी दी इस बीच कलावती रामनिवास महाविद्यालय,आई टी आई, अवध इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी समस्त स्थाफ व मैनेजर जयंत कुमार दीक्षित व सुखनन्दन लाल अवस्थी ने अर्शीर्वाद दिया |

Leave a Comment