गुमशुदा बच्चों को मिले गए माता पिता एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के द्वारा मौके पर जाकर माता-पिता से किया संपर्क

दिनांक 6/3 /2024 को बरामद गुमशुदा बच्चे क्रमशः मुस्कान उम्र दो वर्ष राधा उम्र तीन वर्ष रीना उम्र 5 वर्ष को वन स्टॉप सेंटर सुरक्षित रुकवाकर कर बच्चों के माता-पिता को तलाश किया गया प्रभारी जितेंद्र कुमार के द्वारा रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के सीसीटीवी चेक किए गए वह आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो बच्चों के घर का पता नगला हंसा थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद पता

चला थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व बाल संरक्षण इकाई चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के द्वारा मौके पर जाकर माता-पिता से संपर्क किया गया तो पिता दुर्गविजय माता रज्जू मौके पर मिली उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे हैं जिनको अपने साथ

बाल कल्याण समिति फतेहगढ़ लाया गया और बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाया गया विधि कार्रवाई के बाद बच्चों को उनके माता-पिता को सुपुर्दग किया जा रहा है जिससे AHTU प्रभारी जितेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने बहुत अच्छा काम किया/

Leave a Comment