योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार,इन चेहरों को मिली नई जिम्मेदारी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को हो गया। जिसमे सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर,बीजेपी एमएलसी दारा सिंह चौहान ने शपथ ले ली

है। इसके अलावा गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से विधायक सुनील कुमार और आरएलडी कोटे के अनिल कुमार पुकराजी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।राज भवन लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ये कार्यक्रम हुआ। सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को योगी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी दी गई। ओपी राजभर पर सरकार ने भरोसा जताया है। दारा सिंह चौहान को भी कैबिनेट में जगह दी गई।दारा सिंह चौहान का बीजेपी से सपा में जाना और फिर घर वापसी चर्चा में रहा था। दारा सिंह चौहान ने घोसी सीट से उपचुनाव लड़ा था।वह भाजपा से विधानपरिषद सदस्य हैं।

Leave a Comment