अमेठी जगदीद प्रधान श्याम लता उर्फ हेमा ने ग्रामवासियों के साथ मंदिरों के किए दर्शन

ग्राम पंचायत अमेठी जगदीश सचिवालय से निकलकर सभी ग्रामवासी गांव में सारे मंदिरों का दर्शन करते हुए भोलेपुर बजरंगबली मंदिर गए और वहां से पांचाल घाट के लिए रवाना हुए गंगा आरती में शामिल हुए माननीय सदर विधायक मेजर श्रीमान डीएम साहब और एडम साहब बृज किशोर मिश्रा एडवोकेट सूरज प्रधान पति सौरभ मिश्रा हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष क्रांति पाठक जिला अध्यक्ष हिंदू महासभा फर्रुखाबाद सचिन शर्मा गौ रक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा श्री रामसनेही दिवाकर आदि 6 लोग 1992 में अयोध्या में गए थे उन सभी लोगों का सम्मान बृज किशोर मिश्रा एडवोकेट और ग्राम प्रधान श्याम लता उर्फ हेमा ने किया

Leave a Comment