जन उत्थान खबर ब्यूरो चीफ अर्चना श्रीवास्तव जनपद फर्रूखाबाद
आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 16.02.2024 को सहायक आयुक्त खाद्य सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण श्री बिजेन्द्र कुमार डा0 शैलेन्द्र रावत अरूण कुमार मिश्र व विमल कुमार द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी पुराना नखासा टीलियाँ कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता विमलेश कुमार पुत्र खुशीराम से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का १ नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया पुराना नखासा टीलियाँ
कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राम नरेश सिंह से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का १ नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया बहोरिक पुर तिराहा, फर्रुखाबाद जनपद फर्रुखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता कमर हुसैन
पुत्र बाकर हुसैन से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का १ नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया गंगा रोड, टीलियाँ, कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित मेहँदी हसन पुत्र निसार अहमद के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ बेसन का
१ नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया गंगा रोड, शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित रामवीर पुत्र सियाराम के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मसूर दाल का १ नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया फत्तेपुर जहानगंज रोड फर्रुखाबाद जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित हरिओम पुत्र लज्जाराम के खाद्य प्रतिष्ठान जनता मेडिकल स्टोर से खाद्य पदार्थ